



बेनीपुर विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु आयोजित कार्यक्रम “सामुदायिक जागरूकता एक अभिनव पहल” का ट्रायल चलाया जा रहा है । शिविर की शुरुआत आज दिनांक 14/03/2018 बेनीपुर समुदायिक भवन में प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्रा उप प्रमुख प्रेम कुमार झा एवं ICDS पदाधिकारी के उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । बेनीपुर विधानसभा में सफलता मिलने के बाद पूरे देश में इस अभियान को चलाया जाएगा ।
ज्ञातव्य हो की इस शिविर में पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केंद की महत्ता एवं वहाँ के लाभार्थियों के बीच पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु जागरूकता फैलाने को लेकर ट्रेंनिग दिया जा रहा है । जिसके अंतर्गत तरौनी माधोपुर हवीभौवार शिवराम सहित कई पंचायत के 800 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । उक्त जानकारी प्रखंड उपप्रमुख “प्रेम कुमार झा” मीडिया को सम्बोधित करते हुए दिए !