द कमिटी ऑफ युनिटी का बैठक

Benipur News

Benipur News

मेट्रोपौलिटन विधा मन्दिर महथौर में  “द कमिटी ऑफ युनिटी” के युवाओं ने बैठक का आयोजन किया | जिसमें कान्वेंट स्कूलों के शिक्षको को कम वेतन मिलने पर भी उत्कृष्ट शिक्षा दिया जाना और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सम्मान जनक वेतन मिलने के बाद भी उचित शिक्षा न प्रदान करने पर चर्चा-परिचर्चा की गयी एवं इसके सुधार के वास्ते रणनीति तय किया गया | विदित हो की “द कमिटी ऑफ यूनिटी स्थापना” 01-01-2014 को अपने क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के वास्ते किया गया था | संस्था के अध्यक्ष रमाकांत सुमन ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन से उनके कार्य में सहयोग के लिए अपील किए | मौके पर उपाध्यक्ष-शिवानंद कुमार शिवम  सदस्य अमन, राजू, छोटू, उगन, शिवम्, एवं संस्थापक-अमन जी उपस्थित थे | 

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स