नवादा हाई स्कूल में MSU ने किया बैठक का आयोजन

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर प्रखंड के नवादा हाई स्कूल पर दिनांक 29/10/17 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक हुई जिसमें 15 NOV LNMU  चलो अभियान पर संबोधन किया गया। बैठक में सैकड़ो युवा मौजुद थे। इसकी अध्यक्षता देव चौधरी ने की। पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रजनिश प्रियदर्शी ने सँगठनिक कार्यशैली और उपयोगिता पर प्रकाश डाला । अमित ठाकुर, रूपेश मिश्रा, राकेश कुमार, देव चौधरी ने सभा को सभा किया  । सभा में अमोल मैथिल, निखील झा, बिकास कुमार, कुमार बबल, बसंत झा, प्रदीप झा, विक्रम झा आदि छात्र मौजूद थे ।
   

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स