बहेरा कॉलेज में किया गया MSU का बैठक

Benipur News

Benipur News

दिनांक 20/10/2017 बहेड़ा कॉलेज के प्रांगण में आयोजित संगठन विस्तार को आहुत बैठक में 2 महाविद्यालय तथा 9 पंचायत में संगठन विस्तार किया गया,जिसमें सदस्यता प्रभारी, कॉलेज प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी को नियुक्ति पत्र दिया गया ।
बेलौन, रमौली, अंटौर, लवानी, सुसारी, मकरमपुर, मझौरा, नवादा तथा बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा और JN कॉलेज नेहरा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संगठन विस्तार पर बल दिया गया ।
विदित हो कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक गैर राजनीतिक छात्र संगठन है जो मिथिलांचल क्षेत्र में शिक्षा के सुधार को लेकर संघर्षरत है । इसी कड़ी में 15 नवंबर को विशाल छात्र आंदोलन के लिए msu की तैयारियां चल रही है । मौके पर यूनियन के सागर नवदिया और अमित ठाकुर मौजूद थे ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स