MSU ने किया नुक्कड़- नाटक का आयोजन

Benipur News

Benipur News

दिनांक 09/10/17 को बेनीपुर नगर परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साहित्यिक एव सांस्कृतिक मंच द्वारा आशापुर टावर तथा बेनीपुर कोर्ट परिसर में नुक्कड़- नाटक का आयोजन किया गया ,प्रशांत राणा के अगुवाई में आयोजित नाटक को लोगों ने सराहा,दरभंगा से आये यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सागर नवदिया ने कहा कि बेनीपुर नगर परिषद का यह पहल समाज मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने में मिल का पत्थर साबित होगा,msu मिथिला को स्वच्छ बनाने को प्रतिबद्ध है,बेनीपुर सहित पूरे मिथिला में लोगों को जागरूक किया जा रहा है,खुले में शौच,गंदगी को इधर-उधर रोक लगे इसके के लिए लोगों में जागरूकता बढ़े ,इसके लिए आये दिन भी बेनीपुर में मैराथन स्तर पर यूनियन प्रयास करेगी इसके प्रति इन्होंने प्रतिबद्धता दिखाई तथा उन्होंने कहा कि दरभंगा से इसकी शुरुआत निर्मल-हारहि अभियान से हो गयी है,जल्द ही बेनीपुर के एक जगह को यूनियन गोद ले सफाई में मुख्य रूप से योगदान देगी वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि बेनीपुर को निर्मल,स्वच्छ, खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं,इसके लिए जिस तरह से msu ने साथ दिया वो काबिले तारीफ है हम समस्त बेनीपुर की जनता इस पहल के लिए msu को साधुवाद देते हैं,कलाकार उज्ज्वल राज ,प्रत्युष कुमार,ऋषव झा,दीपक मिश्रा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ,कार्यक्रम में नगर परिषद के संजीव कुमार चौधरी,प्रकाश चंद्र झा,कपिल अहमद,साजन कुमार,यूनियन के अमित ठाकुर,राकेश कुमार गर्ग सहित दर्ज़नो सैनानी  उपस्थित थे ,धन्यबाद ज्ञापन यूनियन के वरिष्ट सैनानी तथा कार्यक्रम के संयोजक  विकास कुमार झा ने किया ।

         

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स