दरभंगा : जरसों पंचायत में बाढ़ राहत में हुई गड़बड़ी का लगा आरोप-बेनीपुर

Benipur News

Benipur News

रभंगा : जरसों पंचायत में बाढ़ राहत में हुई भारी गड़बड़ी – बेनीपुर 

ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
     
         एडिटिंग – एम राजा 

      जिला के बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के जरसों पंचायत में बाढ़ राहत के नाम पर हुई गड़बड़ी व फर्जी लाभुकों का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर बेनीपुर जदयू कार्यकारणी सदस्य सत्यनाराण झा ने बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर ये कहा है कि अधिकांश लोग जिनके घर मे पानी नही गया था वो लोग बिचौलिए से मिलकर गलत ढंग से बाढ़ राहत का लाभ प्राप्त किया है जो सरासर गलत है।ऐसे लोगों के प्रति जांच करते हुए रुपये को रिकोबरी करते हुए उसपर कानूनी कारवाई भी की जाए।ऐसे लोग बिहार सरकार को बदनाम करने में जुटे हुए हैं।आगे जब इस संदर्भ में बेनीपुर सीओ ने बताया जहां तक गलत लोगों को बाढ़ राहत देने की बात कही जा रही है तो ये आरोप सरासर गलत है पंचायत में अनुश्रवण समिति बनाई गई थी उनके द्वारा जो सूची मिली उसे अनुमोदित किया गया और वही लोग को बाढ़ राहत का लाभ मिला । औऱ अगर अनुश्रवण समिति के द्वारा अगर कोई  गलत कार्य किया गया होगा एवं दोषी पाए जाने पर निश्चित ही एफआईआर की जाएगी।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स