27 अगस्त को चलें पटना – अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी

Benipur News

Benipur News

देश बचाओ भाजपा भगाओ को लेकर राजद का फिर से एमवाय समीकरण की ओर बढ़ता कदम

अलीनगर प्रखण्ड मुख्यालय के निकट दुम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रांगण में देश बचाओ भाजपा भगाओ को लेकर राजद ने एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया। बैठक का आयोजन राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जयकृष्ण  यादव की अध्यक्षता में हुई तथा मंच संचालन राजद किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष बैधनाथ यादव के द्वारा किया गया। राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा मैं राजद का कार्यकर्ता था और मरते दम तक रहूँगा। सभा को आगे बढ़ाते हुए समतोला देवी ने कहा प्रखण्ड में लूट खसोट की मुहिम चल रही है।एक एक काम के लिए गरीब मजदुर को बार बार बुलाया जाता है उसके बाद भी कार्य सम्पन नही हो पाता है।सूबे के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी ने कहा हमलोग गठबंधन बनाकर लड़े जिसमे हमारी पार्टी 101 सीट से लड़ी 101 से नितीश कुमार की पार्टी जदयू तो वहीं 40 सीट से कांग्रेस लड़ी जिसमे जनता ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राजद को सराहा था। जनता के द्वारा जो जनादेश मिला उससे हमारे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छल कपट से महाबागठबंधन की सरकार से इस्तीफा दे दिया और उसी रात भाजपा से मिलकर नई सरकार बनाने के लिए महामुहिम राजपाल जी को ज्ञापन सौंपा।और नई सरकार बना लिया। भाजपा वाला वेबजह लालू यादव जी पर आरोप दर आरोप लागाती आई है उसका तो काम है विकास से दूर रहकर बेबजह उलझन पैदा करना।आगे उन्होंने अपने कार्यों के विषय में भी चर्चा करते हुए कहा पिछले 15 वर्ष पूर्व अलीनगर की दिशा और आज की वर्तमान काल किसी से छुपी हुई नही है।विकास की लहर की आवाज पुरे बिहार में गूंज रहा है।आगे उन्होंने तेबर अंदाज अपनाते हुए कहा भाजपा जिस बीफ की बातों से जनता को बरगलाने का काम करती है तो जरा पीएम मोदी जी ये बताएं की बीफ एक्सपोर्ट करने वाले उन 12 बड़े व्यापारी पर आपने क्या कारबाई किए। बीजेपी वालों की ये चाल है समाज में फूट डालने की उसकी पुरानी परंपरा रही है ,जात पात हिन्दू मुस्लिम की बात करना ही उसका सबसे बड़ा एजेंडा रहा है।एक इस बैठक का मुख्य मुद्दा है 27 अगस्त को लालू यादव द्वारा बुलाए गए बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पटना के गांधी मैदान में भाग लेकर राजद की ताकत को दिखाना है। बैठक के मौके पर अलीनगर , घनश्यामपुर, तारडीह तो वहीं बेनीपुर के भी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के द्वारान जदयू के युवा नेता आसिफ हुसैन ने जदयू छोर राजद की सदस्यता को ग्रहण किया।

एम राजा की रिपोर्ट। 09/08/2017

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स