संस्कार जीविका पोहद्दी के निरीक्षण में पहुंचे पदाधिकारी ।

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी पंचायत में विगत 10 माह से संचालित संस्कार जीविका स्वंय सहायता समूह का गुरुवार 20/17/2017 को जिला जीविका कार्यालय दरभंगा से आये पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया । जिसमें कमिटी मोबलाइजर ऋचा कुमारी से सवाल जबाब किए गए ।  सभी रजिस्टर अप्डेटेड पाए गए । पदाधिकारीयों ने समूह के विकास एवं जो महिला स्वाबलंबी बनना चाहती हो उसके लिए गृह उद्योग सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए । मौके पर प्रखंड जीविका पदाधिकारी विष्णु, आंगनवाड़ी सेविका अनिता देवी एवं संस्कार जीविका स्वयं सहायता समूह के महिलाएं उपस्थित थी ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स