स्थानीय विधायक ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन ।

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी गाँव के त्रिभुवन सुंदरी भगवती सुंदरवन धाम के प्रांगण में बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग द्वारा निर्मित “सामुदायिक भवन” का स्थानीय विधायक श्री सुनील चौधरी ने  उद्घाटन किया । मौके पर प्रखंड प्रमुख श्री मनोज कुमार मिश्र, उप-प्रमुख प्रेम कुमार झा, जदयू के प्रखंड अध्य्क्ष कृति मोहन झा एवं सेकड़ो ग्रामीण मौजूद थे । आम – आवाम को सम्बोधित करते हुए विधायक महोदय ने कहा कि हमें बेनीपुर के आम- आवाम का जनादेश मिला है । क्षेत्र में विकास का कार्य लगातार प्रगति पर है हम जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने का लगातार प्रयास कर रहें हैं ।

रजनिश प्रियदर्शी : benipurnews.com 04/06/2017

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स