गाँव-गाँव संगठन विस्तार को लेकर बेनीपुर में हुआ छात्र सम्मेलन ।

Benipur News

Benipur News

आज दिनांक 03 जून 2017 को बेनीपुर स्थित कर्पूरी भवन में मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा “छात्र – सम्मेलन” का सफल आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य वक्ता व अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज, राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी वि० वि० प्रभारी सागर नवदिया, जिलाअध्यक्ष अमित सिंह  एवं बेनीपुर प्रभारी प्रभाकर झा उपस्थित थे । सम्बोधित करते हुए सागर नवदिया ने कहा कि – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की जर्जर कुव्यस्था , अनियमितता एवं कुप्रबन्धन के ख़िलाफ़ यूनियन लगातार प्रयत्नशील है ब्लॉक एवं गाँव – गाँव मे युवाओं को जागृत एवं संगठन से जोड़कर छात्र के हक व अधिकार के प्रति सदैव, यह यूनियन कर्तव्यनिष्ठ रहेगा । रिजल्ट धांधली शैक्षणिक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार में लिप्त विश्वविद्यालय प्रशासन आँख मुंद कर लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।

                        वहीं सम्बोधित करते हुए अविनाश भारतद्वाज ने वैचारिक – क्रांति की बात करते हुए , युवाओं को संगठन से जुड़ने का आह्वाहन किया । मिथिला को समृद्ध बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी अहम है, जिसमें शिक्षिता व जागरूक युवाओं का सहयोग आवश्यक है । मैं इस छात्र – सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को सचेत करना चाहूंगा , अगर आप सभी युवा अब नहीं जागोगे तो कब, जब एक नए परिकल्पना के विकल्प के साथ आपके अनुमंडल में विकास के मुख्य – धारा के साथ जोड़ने के लिए दस्तक दे चुकी है ।

वहीं सम्बोधित करते हुए गोपाल चौधरी ने संगठन के महत्वों को बारीकी से सदस्यों को बताया एवं मिथिला के प्राचीन इतिहासों से युवाओं को अवगत कराया । जिला अध्य्क्ष अमित सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए , कड़ी धूप में भी मिथिला के विकास के लिए प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को पिला सलाम कहा ।

मंच संचालन वरिष्ठ सेनानी एवं कवि रजनीश प्रियदर्शी ने किया । इस कार्यक्रम में अविनाश कुमार, विश्वविधालय प्रभारी अमित ठाकुर, दिवाकर झा, अंकित राय, जयप्रकाश झा, धीरज झा, देव चौधरी….. समेत दर्जनों समर्पित सेनानियों ने सम्बोधित किया । 

1 thought on “गाँव-गाँव संगठन विस्तार को लेकर बेनीपुर में हुआ छात्र सम्मेलन ।”

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स