



अनुमंडल स्तरीय छात्र सम्मेलन 3 जून को – बेनीपुर
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बेनीपुर प्रभारी प्रभाकर झा ने बताया की 3 जून को बेनीपुर अनुमंडल के कर्पूरी भवन में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा स्टूडेंट कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के महासचिव अविनाश भरद्वाज आ रहें हैं | आयोजन के मद्देनजर एक सप्ताह पूर्व से ही बेनीपुर अनुमंडल के बिभिन्न गांवों में केम्पेन चलाया जा रहा है | लगभग 500 छात्रों के सरिक होने की सम्भावना है | आयोजन का मुख्य विषय “बेनीपुर क्षेत्र के छात्रों के शेक्षणिक विषय वस्तु पर विचार विमर्श है |
विदित हो की मिथिला स्टूडेंट यूनियन विगत 2 वर्षों से मिथिलांचल क्षेत्र एवं छात्र के विभिन्न मुदाओं को लेकर शासन – प्रशासन के समक्ष आवाज बुलंद कर रही है | कुछ मुद्दों में सफलता भी प्राप्त हुआ है | ऐसे में बेनीपुर के छात्रों के बीच इस प्रकार के आयोजन होने से यहाँ के छात्रों के बीच उत्सुकता का भाव देखने को मिल रहा है |
MSU बेनीपुर टीम से आप इस No पर सम्पर्क कर सकते हैं | ( प्रभाकर झा 9534898766 , विकास झा 9031206400 अमित ठाकुर 9708288280 )
Rajanish Benipurnews.com 02/06/2017