Breaking News विधायक सुनील चौधरी का बड़ा ख़ुलासा

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक श्री सुनील चौधरी ने वित्तमंत्री अब्दुल बाड़ी सिद्दीकी के द्वारा की जा रही साजिश को ले कर प्रेस कांफ्रेंस बुलाया | विधायक का कहना हैं की वित्तमंत्री उनके काम -काज में दखल देने का प्रयास कर रहें हैं | मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत बेनीपुर ग्रिड को अलीनगर ले जाने की साजिस कर रहें हैं | साथ ही हाबिभौहार के कांड के सन्दर्भ को लेकर सहयोग के अपेक्षा मेरे खिलाफ़ गुटवाजी को बढ़ावा दे रहें हैं | साथ ही महागठबंधन को कमजोड़ करने की साजिस की जा रही है |

और भी क्या कहा विधायक महोदय ने जानने के लिए ये वीडियो देखें ! 

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स