



बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक श्री सुनील चौधरी ने वित्तमंत्री अब्दुल बाड़ी सिद्दीकी के द्वारा की जा रही साजिश को ले कर प्रेस कांफ्रेंस बुलाया | विधायक का कहना हैं की वित्तमंत्री उनके काम -काज में दखल देने का प्रयास कर रहें हैं | मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत बेनीपुर ग्रिड को अलीनगर ले जाने की साजिस कर रहें हैं | साथ ही हाबिभौहार के कांड के सन्दर्भ को लेकर सहयोग के अपेक्षा मेरे खिलाफ़ गुटवाजी को बढ़ावा दे रहें हैं | साथ ही महागठबंधन को कमजोड़ करने की साजिस की जा रही है |
और भी क्या कहा विधायक महोदय ने जानने के लिए ये वीडियो देखें !