



जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र ने विधार्थियों को सात निश्चय की दी जानकारी : बेनीपुर
बेनीपुर प्रखण्ड स्थित जरसों पंचायत के त्रिमुहानी गॉव में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के पादाधिकारी लोकेश झा के द्वारा पंचायत के विधार्थियों को सात निश्चय से विधार्थियों को मिलने वाले लाभ की विस्तार से चर्चा की गयी । इस मौके पर जदयू राज्य कार्यकारणी सदस्य सत्यनारायण झा मुखिया ममता देवी सरपंच मूर्ति देवी सहित कई प्रतिनिधि के साथ साथ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे ।
Reported by : एम् राजा 10/03/2017 Benipurnews.com