



बेनीपुर S B I शाखा के निकट आज सुबह बाइक लगाने को लेकर फुटपाथी दुकानदार ने बाइक सवार को जड़ दी तमाचा । मामला देखते ही देखते इतना तुल पकड़ लिया की बिच बचाव में बेनीपुर S D O अमित कुमार, बेनीपुर D S P अंजनी कुमार सहित बहेड़ा थाना को भी आना पड़ा । सूत्रों से ज्ञात हुआ की बैक सवार भी बेनीपुर लोकल क्षेत्र का ही था । जिस कारण मामला इतना तूल पकड़ता हुआ नजर आया । क्योंकि मामला आन-बान का था । ऐसी छिट पुट घटनाए आए दिन होती है फुटपाथी दुकानदार लोकल होने का रॉब दिखा कर बाइक सवार को गाड़ी खरा करने से मना ही नही गाली गलौज पर उतारू रहते हैं । दोनों पक्षों के तरफ से सड़क पर उतर कर रोड को किया गया जाम, पदाधिकारी के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और जाम को हटवाया गया।