चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान – बेनीपुर ।

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर ( दरभंगा ) : जाम की समस्या से त्रस्त बेनीपुर के आम-आवाम की गम्भीर समस्या पर आखिरकर स्थानीय प्रशासन को संज्ञान लेना ही पड़ा । ज्ञातव्य हो की आये दिन बेनीपुर पेट्रोल पम्प से ले कर स्टेट बेंक होते हुए  हटिया गाछी तक अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या हो जाती थी । आम-आवाम के साथ प्रशासनिक अधिकारीयों के लिए भी यह  चिंता का विषय बना हुआ था । रास्ते में पड़ने वाले अनुमंडल अस्पताल में इमरजेंसी मरीज को पहुँचने में काफी म्स्स्कत करना होती थी । अंततः प्रसाशन ने कड़े कदम उठाते हुए पुरे बेनिपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । 

09/03/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स