



बेनीपुर (दरभंगा) : हाल में ही आये बिहार बजट में मिथिलांचल के उपेक्षा के बिरुद्ध बुद्धवार 8 मार्च को सागर नवादिया के नेतृत्व में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार के वितमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी का पुतला फूँका गया । बेनीपुर प्रखंड प्रभारी प्रभाकर झा ने बताया मिथिला क्षेत्र के 70% लोग कृषि पर आधारित हैं लेकिन विडम्बना यह है की लगभग 18-19 % लोग का ही जीवन-यापन कृषि से चल रहा है । वहीं आशीष झा ने हमारे संवाददाता से कहा की मिथिलांचल को प्रायोजित ढंग से विपन्न बनाने की कोशिस की जा रही है । जो मिथिला स्टूडेंट यूनियन कभी नहीं होने देगी । मिथिलांचल के लोग संगठित हो रहे हैं ….बिहार सरकार को ध्यान देना चाहिए की बिहार के समग्र विकास में मिथिला का विकास भी समाहित हो ।
Reported by : रजनिश प्रियदर्शी 08/03/2017 Benipurnews.com