



“लोक जनशक्ति पार्टी” के कार्यकर्ताओं ने किया महासमेलन : बेनीपुर
बेनीपुर प्रखण्ड स्थित दुर्गा स्थान प्रगंन मे लोक जन शक्ति पार्टी कार्यकर्ता द्वारा किया गया एक दिवसीय सम्मेलन । जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष समसुल होदा तथा संचालन अमोल पासवान ने किया । मुख्य अतिथि प्रदेश महासचीव आर ० के ० चौधरी एवं जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा भी सम्मेलन में भाग लिए । आर ० के चौधरी ने कहा कि बिहार के पदाधिकारी सरकार का चेहरा चमकाने में जुटे हुए हैं । गरीब जनता का कोई काम नही होता है, अपात्रलोग राशन उठा रहे हैं, जबकी पात्र लोगों का परिवारीक सर्वेक्षन नही हो पाया है । सभा को सम्बोधीत करते हुए जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा ने कहा वर्तमान बिहार सरकार घोषणाओं कि सरकार है । इस सरकार मे गरीबों का विकास संम्भव नही है, बिहार में माननीय रामविलास पासवान के नेतुत्व में सरकार बनाने की जरुरत है । लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष समसुल होदा ने कहा कि लोक जनशकती पार्टी बुथ स्तर पर बुथ कमीटी बनाकर लोजपा को धार दार बनाया जायेगा । तथा इसी वर्ष 2017 को बेनीपुर प्रखण्ड क्रान्तिकारी वर्ष मनायेगा । लोजपा नेता अमोल पासवान ने नगर परिषद कार्ययालय पर पर्याप्त भ्रस्टाचार के विरुध आगे धरना प्रदर्शन किया जायेगा । तथा लोजपा नेता छेदी पासवान जि० महासचिव ने कार्यक्रताओ से संगठन को मजबुती करने पर बल दिया । साथ ही और भी नेताओं ने सभा को संम्बोधित किया । जिला उपाअध्यक्ष प्रदीप राय ,जि० महासचिव सुनिल कुमार सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, छेदी पासवान एवं निमैठी पंचायत के मुखिया शशी राठौर, उपाअध्यक्ष नारायन पासवान, नगर अध्यक्ष रामसोगारथ पासवान नगर युवा अध्यक्ष प्रमोद पासवान, प्रकाश शाफी, रामनाथ शर्मी, प्रमोद मलिक, संजय कुमार महतो, महिला अध्यक्ष मुन्नी देवी रामपरी देवी पुर्णी देवी, सोनिया देवी मो० कलाम अशरफ, चन्दर यादव, पशुपती झा ने राजद छोरकर लोजपा कि सदस्ता ग्रहन किया । इन लोगो को प्रदेश महासचिव श्री आर ० के० चौधरी एवं जिला अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्ता ग्रहण कराया ।
Reported by : एम् राजा 29/01/2017 Benipurnews.com