



भाजपा पूर्व विधयक गोपाल जी ठाकुर ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष 31 समस्याओं के निदान के लिए सौंपे आवेदन : बेनीपुर
जिला के बेनीपुर अनुमंडल प्रांगण में शुक्रवार को लगा रहा भाजपा नेताओं का जमघट
पत्रांक 11 के अनुसार
1 . बेनीपुर प्रखण्ड में पावर ग्रीड की निविदा हुई लेकिन इसके वावजूद आज तक कार्य प्रारंभ नही हुआ ,अविलम्ब कार्य करवायी जाए ।
2 . बेनीपुर प्रखण्ड अंतर्गत विश्वनाथपुर मे औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आई . टी . आई ) हेतु भूमि उपलब्ध होने के बावजूद आजतक कार्य प्रारंभ नही हुआ । अविलम्ब कार्य प्रारंभ करवायी जाए ।
3 . बेनीपुर प्रखण्ड अंतर्गत कन्हौली ग्राम में कमला नदी पर पुल का निर्माण हो चूका है लेकिन एप्रोच सड़क नही होने के कारण आजतक पुल आवागमन के लिए चालु नही किया जा सका है ,अविलम्ब एप्रोच सड़क का निर्माण कराया जाए । जैसी और भी समस्याओं के निदान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय पटना बिहार को संज्ञान में दिया जा रहा है ।
Reported by : एम् राजा 20/01/2017 Benipurnews.com