



मानव श्रृंखला को लेकर जीविका का बैठक – पोहद्दी |
बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी गाँव में मिथिला पुस्कालय के प्रांगन में संस्कार जीविका के द्वारा 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया | जिसमें आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी एवं संस्कार जीविका की सभी सदस्या उपस्थित थी |
रजनिश प्रियदर्शी 19/01/2017