मानव श्रृंखला को लेकर पंस की बैठक -बेनीपुर ।

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर प्रखंड में 21 जनवरी को होनेवाला मानव श्रंखला को सफल बनाने हेतु आज बेनीपुर प्रमुख श्री मनोज मिश्र जी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें सभी सदस्य भाग लेने को एकमत हुए  । बैठक में उप प्रमुख प्रेम कुमार झा , समिति सदस्य नवीन कुमार मिश्र कन्हैया जी, राजेंद्र राम , मुकुंद झा, भोगेन्द्र यादव, अशोक कुमार देव, प्रेम शंकर मिश्र , राम कुमार राम , मनोज सहनी पूर्व मुखिया, मुन्ना झा , रसीद अंसारी , आदि सभी जनप्रतिनिधि ने भाग लिया ।
Reported by : रजनिश प्रियदर्शी  17/01/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स