



बेनीपुर प्रखंड में 21 जनवरी को होनेवाला मानव श्रंखला को सफल बनाने हेतु आज बेनीपुर प्रमुख श्री मनोज मिश्र जी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें सभी सदस्य भाग लेने को एकमत हुए । बैठक में उप प्रमुख प्रेम कुमार झा , समिति सदस्य नवीन कुमार मिश्र कन्हैया जी, राजेंद्र राम , मुकुंद झा, भोगेन्द्र यादव, अशोक कुमार देव, प्रेम शंकर मिश्र , राम कुमार राम , मनोज सहनी पूर्व मुखिया, मुन्ना झा , रसीद अंसारी , आदि सभी जनप्रतिनिधि ने भाग लिया ।
Reported by : रजनिश प्रियदर्शी 17/01/2017 Benipurnews.com