



बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी गाँव के परीवार टोले में अरविन्द झा युवराज जी के घर में घुर से आग लग ग़या । जिसमें एक गर्भवती गाय झुलस गई सुचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर अग्निशामक वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया गया ।
मवेशी डॉ को बुला कर गाय का इलाज चलाया जा रहा है । मौके पर उपप्रमुख श्री प्रेम कुमार झा पहुंच कर घटना की जायजा लिए और पीड़ित परिवार को उचित मुवावजे के लिए वारिये पदाधिकारियों को ज्ञापन दिये |
Reported by : रजनिश प्रियदर्शी 14/01/2017 Benipurnews.com