महादलितों के बीच मनाया गया सावित्री बाई फुले की जयंती ।

Benipur News

Benipur News



बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को मकरमपुर के महादलित बस्ती में  बेनीपुर जनाधिकार मंच के तत्वावधान में महान दलित चिंतक, समाजसुधारक, शिक्षक सावित्री बाई फूले की जयंती दिनेश मल्लिक की अध्यक्षता में मनाया गया । इसअवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर चर्चा किया गया । कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुये भाजपा नेता अवधेश कुमार झा ने कहा कि वे भारत की पहली महिला शिक्षका समाज सुधारक थी जिन्होंने अपने मरते दम तक बंचितो के उत्थान के लिये समर्पित रही । पुर्व मुखिया नरेश नारायण चौधरी ने कहा कि समाज को उन्होने तब दिशा दिखाई जब इस वर्ग के लोगों को समाज में मनुष्य रूप में भी गिना नहीं जाता था । डॉ रमण कुमार झा ने कहा कि उन्होने जो ज्योति जलाई थी वह आज दलित जागरण की विशाल ज्योति पूंज बन चुकी है । ऐसी ज्योति धरती पर कभी कभी ही अवतरित होती है । लोगों को पंस सदस्य मुकुंद झा, नवल कुमार मिश्र, ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में दिनेश मल्लीक, नरेश मल्लिक, प्रमोद मल्लिक, रंजीत मल्लिक ,अशोक मल्लिक, दिलीप मल्लिक, उमेश मल्लिक ,मनोज मल्लिक,जया देवी सहित दर्जनों दलित वर्ग के लोग उपस्थित थे ।
Reported by : रजनिश प्रियदर्शी 03/01/2017

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स