



बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव रामधनी झा की अध्यक्षता में धरना दिया गया ।
धरना सम्बंधित मुख्य मुद्दा :
* धान की खरीद न नगद हो * नोटबंदी के कारण मरने वाले लोगों के परिवार को उसका मुआवजा मिले * अलीनगर एवं बेनीपुर के गरीब एवं वंचित परिवार को राजस्व रशीद दिया जाए * प्राथमिक एवं मध्य विधालय में पठन पाठन की जाँच बच्चों से कि जाए * प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण में घोटाले की जांच हो
इस धरना प्रदर्शन में गोपाल जी ठाकुर , सुदामा ठाकुर ,जागेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों किसान एवं मजदूरों ने भाग लिया |
Report by : एम. राजा 27/12/2016 Benipurnews.com