



दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत में विगत कुछ महीने पहले जमीनी विवाद के आपसी रंजिश में मनोज यादव एवं कारी यादव के बिच हुए मारपीट ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया।
दरअसल शनिवार को मनोज यादव अपने मोटर साईकिल से खेत देखने जा रहा था, उसी समय कारी यादव जो खेत से पुआल लेकर आ रहा था दोनों में पिछले विवाद को लेकर नोक झोंक शुरू हुई और फिर देखते ही देखते दोनों परिवार के लोग आपस में भीड़ गए। जिस्मने कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में कारी यादव, बौकू यादव, अशोक यादव पिता-विंदेश्वर यादव तीनो का इलाज बहेड़ा PHC में चल रहा था। सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए दरभंगा DMCH रेफर कर दिया गया है। इस बाबत बहेड़ा थाना में केस संख्या 329/16 के तहत धारा 341, 323, 324, 307, 504 दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट : एम. राजा
रिपोर्ट : एम. राजा