



16/11/2016 : बेनीपुर प्रखंड में जागो जनता के प्रदेश अध्यक्ष सुनील झा के नेतृत्व में विधुत ग्रिड को बेनीपुर से अलीनगर ले जाने के साजिस के विरोध में वित्त मंत्री मो० अब्दुलवारी सिद्दकी का पुतला फूँका गया | और जम कर नारे वाजी की गई | बेनीपुर के स्थानीय निवासीयों का कहना है की मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक वर्ष पहले बेनीपुर में विधुत ग्रिड की स्थापना की घोषणा की थी | जिसको लेकर तात्कालीन जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में अभियंताओ के टीम ने बेनीपुर के बलनी गाँव में ग्रिड निर्माण करवाने के लिए जमींन का चयन कर सरकार और विधुत विभाग को रिपोर्ट भेजी दी थी | परन्तु इतना सब कुछ हो जाने के बाद वित्त मंत्री सिद्दकी जी एक साजिस के तहत ग्रिड को अलीनगर ले जाने का प्रयास कर रहें हैं | जिसको लेकर बेनीपुर के जनता में आक्रोश है | बेनीपुर का आम आवाम किसी भी कीमत पर अपने अधिकार को खोने नहीं देगी |