



12/11/2016 : बेनीपुर प्रखंड के पोहद्दी गाँव में शनिवार लगभग 10 बजे साहिदंन खातून के घर में आग लग गया | ज्ञातव्य हो की इनबारा के पास सहिदन खातून नाम की एक बहूत ही गरीब महिला है जो सुबह खाना बना खेत में धान काटने गई हुयी थी | इसी बीच शायद चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगा और घर का सभी सामान जल कर राख हो गया | घर पर किसी के न होने के वजह से घर में बंधी बकड़ी भी झुलस कर मर गई | अगल बगल के घरों में आग फैलने से ग्रामीणों ने बचा लिया |
उप प्रमुख श्री प्रेम कुमार झा पंचायत समिति ग्राम प्रधान सभी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और CO से मिल कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया |