चुनाव के बाद क्षेत्र में विधायक जी का पहला दौड़ा !

Benipur News

Benipur News

21/10/2016 बेनीपुर प्रखंड अन्तर्गत पोहद्दी गाँव में क्षेत्रीय विधायक सुनील चौधरी जी का पहला दौड़ा हुआ जिसमें उन्होंने गाँव के समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए पोहद्दी के सड़कों का सर्वेक्षण किया ।

साथ ही श्री चौधरी ने  राम बहादुर झा जी के घर से डीह टोल मुस्लिम मोहल्ला होते हुए साहनी टोल तक बनने वाली रोड का शिलान्यास किया ।

प्रखंड उप प्रमुख व् जदयू नेता प्रेम झा एवं अन्य ग्रामीणों ने उनके इस कदम का सराहना किए । ज्ञातव्य हो की पोहद्दी गाँव बहूत सारी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है | इतनी बड़ी आवादी वाले गाँव में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, हाई स्कुल, व पंचायत सरकार भवन तो है ही नहीं यहाँ तक की कुछ महादलित टोले में आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची |

गाँव में अपने को बड़े-बड़े नेता कहाने वाले लोगों ने आज तक विधायक सांसदों के चाटुकारिता के सिवाई स्थानीय मुद्दा उठाना मुनासिब नहीं समझा | और विधायक जी के साथ सेल्फी खिचवाने में व्यस्त रहे |

ऐसे में विधायक जी छोटे-छोटे सिलायान्स कर पोहद्दी के ग्रामीणों को बरगलाने में कामयाब रहे …अब देखना यह है की हमारे स्थानीय नेता गाँव के बड़े मुद्दों को अपने नेताओं  के सामने कब उठाते हैं | पोहद्दी के आम-आवाम बड़े सिलायान्स विधायक जी के हाथों से करवाना चाहते हैं …इसी आशा के साथ की श्री चौधरी पोहद्दी के बड़े स्थानीय समस्यों पर आवश्य संज्ञान लेंगे ….जय हिन्द !!!

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स