



महिनाम के गैर राजनीतिक संगठन सवेरा संघ ने स्वेच्छिक शिक्षा दान का शुभारम्भ किया | संगठन के प्रधान सेवक रितेश रंजन ने बताया की निःशुल्क शिक्षा कर्यक्रम विशेष रूप से 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है | जिसमें सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को लेकर तैयारी करायी जाएगी | स्थान काली मंदिर के समीप मध्य विद्यालय महिनाम में एवं समय 4 बजे शाम में रखा गया है | गौरतलब हो की इन युवाओं के साथ उच्च विद्यालय महिनाम पोहद्दी के शिक्षक “सीताराम झा” भी सहयोग करने को तैयार हैं | और भी विषय के विशेषग्यों से संगठन इस कार्यक्रम से जुड़ने का आवाहन कर रहा हैं | वर्तमान में दीपक झा , उत्तम झा , दुर्गानंद झा एवं अन्य यूवा सहयोग कर रहें हैं | संगठन के इस मुहीम से जुड़ने के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं |
संघ का दूरभाष : 7766854092
2 thoughts on “सवेरा संघ ने किया स्वेच्छिक शिक्षा दान का शुभारंभ”
thanks, rajnish priyadarshi jee
thanks, rajnish priyadarshi jee