



ग्राम पंचायत पोहद्दी मिथिला पुस्तकालय परिसर में “संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन पोहद्दी” की जीविका उत्प्रेरक ऋचा कुमारी के द्वारा ग्राम संगठन के बैठक का आयोजन किया गया | ज्ञातव्य हो की विगत दो माह पहले पोहद्दी पंचायत के ऋचा कुमारी ने ग्रामीण महिलाओं के समाजिक आर्थिक शाश्क्तिकरण के दिशा में जीविका के अंतर्गत “संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन पोहद्दी” का गठन की जिसके अंतर्गत 210 महिलाओं को 11 स्वयं सहायता समुह ( दिशा, आदर्श, लक्ष्य, ठाकुरवारी, त्रिवेणी, किरण, भावना, आस्था, वाटिका, एवं संसार स्वयं सहायता समुह ) में विभाजित कर संगठन के महिलाओं को सशक्त करने के दिशा में निरंतर कार्य कर रही है | बैठक में एरिया कॉर्डिनेटर रविशंकर कुमार, कमिटी कोर्डिनेटर स्वेतांक कुमार, पोहद्दी पंचायत की मुखिया मालती देवी, आँगनवाड़ी सेविका अनीता देवी, एवं वार्ड मेम्बर रमाकांत मिश्र उपस्थित थे | बैठक को सम्बोधित करते हुए एरिया कॉर्डिनेटर रविशंकर कुमार ने कहा की स्वंय सहायता समुह का उद्देश्य है ग्रामीण महिलाओं को स्वाबलंबी बनाना, इस पंचायत में संस्कार जीविका बहूत कम समय में सशक्त हुई है | सरकार द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा | सभा में सभी समुह की सचिव, अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित थी | उपस्थित मुखिया, सेविका, वार्ड सदस्य एवं सभी समुह के महिलाओं ने अपने अपने बात रखे | अगला मासिक बैठक 12/10/2016 को तय किया गया |