पेक्सों पर लाखों रूपये गबन के आरोप

Benipur News

Benipur News



बेनीपुर : डीसीओ अरुण कुमार ने बेनीपुर सहित विभिन्न प्रखंडो के बीस पेक्सों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देष प्रखंड के बीसीओ को दिया है | इन पेक्सों पर लाखों के राशी गबन के आरोप हैं | ज्ञातव्य हो की किसानों के नाम पर को-ओपरेटिव बैंको से राशी की निकासी हो गई, परन्तु पेक्सों के द्वारा चावल नहीं दिया गया है | विभाग ने 15 सितम्बर तक इन पेक्सों को आडिट कराने का निर्देष दिया है | और साथ ही गलत पाए जाने पर निलंबन का चेतावनी भी दिया गया है | वहीं पेक्सों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की पेक्सों पर प्राथमिकी दर्ज कर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रतारित किया जा रहा है जबकि सारी गड़बड़ी एसफसी स्तर से हो रही है | 

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स