विदाई सम्मान समारोह का आयोजन |

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर : यूवा अधिवक्ता कल्याण समिति की  ओर से विदाई सम्मान समरोह का आयोजन किया गया | जिसमें   SDJM  अजय कुमार को विदाई सम्मान दिया गया | समिति के महासचिव सुशिल कुमार चौधरी ने कहा की SDJM श्री कुमार ने हमेशा न्यायिक कार्यों के निष्पादन में बार एवं बेंचों में समन्वय स्थापित किये | एवं SDJM श्री कुमार ने कहा की बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों के निष्पादन में सहयोग किया | विदाई समारोह में बेनीपुर न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय ACJM नन्दकिशोर राम, न्यायिक पदाधिकारी एके गोंद एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे |

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स