



बेनीपुर (दरभंगा) रजनिश प्रियदर्शी : बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय पर सोमवार 8 अगस्त 2016 को बेनीपुर जनाधिकार मंच के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेनीपुर जनाधिकार मंच के अध्यक्ष श्री अवधेश झा ने अपनी मांगो के सन्दर्भ में बताया की हमरी मुख्य मांग जो की बेनीपुर को जिला का दर्जा, महथौर और जनकवि बाबा नागार्जुन के गाँव तरौनी को प्रखंड का दर्जा मिले। बहेरा महाविद्यालय बहेरा व आयाची महिला महाविद्यालय को अंगीकृत किया जाय। बिजली ग्रिड का बेनीपुर में जल्द निर्माण हो, बेनीपुर विधुत सब स्टेशन में आवश्यकतानुरूप विधुत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय और बेनीपुर के वर्तमान बिजली विभाग के सहायक और कनीय अभियंता जो लोगों की समस्यों का निदान करना अपना तौहीन समझते हैं के विरुद्ध कर्तव्यहीनता के आरोप में कारवाई की जाय। अनुमंडल अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा मिले। कार्यक्रम के अंत में इन सभी मांगो का ज्ञापन जनाधिकार मंच के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया ।