



बेनीपुर ( दरभंगा ) रजनिश प्रियदर्शी : बेनीपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख मनोज मिश्र एवं उपप्रमुख प्रेम कुमार झा शनिवार 02/07/2016 प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख का भार ग्रहण कर लिए । पदभार के मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार एवं कई पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे । प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र ने बताया की प्रखंड के पंचायतों का विकाश करना ही उनका एक मात्र प्राथमिकता है । विकाश के नाम पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा । श्री मिश्र ने बताया की बेनीपुर प्रखंड के कई पंचायत विकाश से कोसों दूर है , सभी पंचायतों को विकाश की पटरी पर लाने के लिए वे प्रयासरत होंगें । वहीं पर उपप्रमुख श्री प्रेम कुमार झा ने बताया की जिस सोच से सबों ने मिलकर हमें इस पद से सुशोभित किया हम उस पर खरा उतरेंगे । मौके पर बेनीपुर विधायक श्री सुनील चौधरी मौजूद थे ।