



बेनीपुर (दरभंगा) : प्रमुख चुनाव के दौरान बुधवार को जीते व हारे प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. दोनों गुट आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. मामला शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. इस दौरान एक युवक जख्मी हो गया, वहीं कई चोटिल हो गये. जानकारी के अनुसार, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव हो रहा था. जैसे ही प्रमुख पद पर मनोज मिश्र के नाम की घोषणा हुई, हंगामा शुरू हो गया. गेट पर खड़े नवनिर्वाचित प्रमुख मनोज मिश्र व हारी आशा देवी के प्रमुख चुनाव में समर्थक आपस में उलझ गये. देखते ही देखते बेनीपुर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान प्रमुख श्री मिश्र के पुत्र भास्कर मिश्र जख्मी हो गये. उन्हें बचाने के क्रम में कई पुलिस पदाधिकारी भी चोटिल हो गये. पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में अनमोल कुमार मिश्र को हिरासत में ले लिया. साथ ही लोगों को खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. चुनाव के बाद हिरासत में लिए गये युवक को भी मुक्त कर दिया गया. बेनीपुर प्रमुख पद का परिणाम घोषित होते ही भिड़े दो गुट एक युवक जख्मी, कई पुलिस पदाधिकारी भी चोटिल सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बाद भी हुआ बवाल मतदान के प्रारंभ से ही दोनों गुटों में तनाव नारेबाजी के रूप में नजर आने लगी थी. इसको देखते हुए बिरौल डीएसपी सुरेश कुमार, एसडीओ सहित मनीगाछी, बहेड़ी, बहेड़ा आदि थानों के पुलिस पदाधिकारी व जवानों को यहां बुलाना पड़ा. सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने के बाद भी बवाल हो गया.
साभार प्रभातखबर . कॉम