



यादव समुदाय के दो गुटों में हुई जमीनी विवाद में मैट्रिक अभियार्थी सुजीत यादव गम्भीर रूप से घायल । मनीगाछी थाना क्षेत्र के इजरहठा गॉव में सोमवार को जमीनी विवाद एवम पोखरे को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, मारपीट में गंभीर रूप से घायल सत्रोधन यादव पे0 गोगल यादव, पत्नी व 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पे0 सत्रोधन यादव
* घायलों का ईलाज दरभंगा DMCH में चल रहा है
* मनीगाछी थाना में लखन यादव पे0 अशर्फी यादव ,महेश यादव पे0 लखन यादव के खिलाफ केस कांड संख्या 2/17 दर्ज एवं ipc की धाराएं 341, 323, 324, 307, 504, 34 दर्ज की गयी है, अबतक किसी के गिरफ्तार होने की कोई भी सुचना नही मिली है ,ये जानकारी स्वयं मनीगाछी थाना प्रभारी ने दी ।
Reported by : एम राजा 03/01/2017