उम्मीद- अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर की बदलेगी सूरत !!

Benipur News

Benipur News

प्रधान-संपादक-(सागर नवदिया)

जनता द्वारा लागातार  बनते दबाब और जनाक्रोश के बीच बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी ने प्रधान सचिव (स्वास्थय विभाग) को पत्र लिखकर सामान्य सहित सर्जन, मेडिसिन , शिशुरोग, ऑर्थोपेडिक, स्त्रीरोग, पैथोलॉजी, एक्सरे, नेत्ररोग, आँख-कान-गला रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों की माँग की है. बता दें कि इस अस्पताल में 24पद के विरुद्ध मात्र 3 सामान्य चिकित्सक ही कार्यरत है, कुछ महीने पहले कुछ चिकित्सकों को प्रोन्नति देकर विभिन्न जगहों पर भेजा जा चुका है, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य-व्यवस्था खुद मारनाशन स्थिति में पहुँच चुका है, आम-जनमानस को विधायक जी के इस पत्र-व्यवहार से कहाँ तक सुविधा मिल पायेगी यह जानने के लिए बने रहें #Benipur News के साथ !!

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स