रन फ़ॉर दहेज मुक्त मिथिला की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

Benipur News

Benipur News

भवानी पुर पंचायत के नवटोल ग्राम में 17 जून को होने वाले रन फ़ॉर दहेज मुक्त मिथिला कुर्षो से दरभंगा की तैयारी में जुटे सभी कार्यकर्ता, जैसे कि आप सभी को पता है  जे के कॉलेज बिरौल के अककॉउंटेंट स्वर्गीय टी पी निराला जी के हर  पुण्यतिथि 17 जून पर दहेज मुक्त मिथिला जमीनी स्तर पर गाम गाम दौर के माध्यम से उनके छोटे पुत्र आर के दीपक हर साल रन फ़ॉर दहेज मुक्त मिथिला का तैयारी करते है, पिछले साल नवटोल से कुशेश्वरस्थान,  बिरौल से दरभंगा, उच्चैठ से मधुबनी और इस बार कुर्षो से दरभंगा का आयोजन किया गया है, इस बार बहुत वृहत अस्तर पर किया जाएगा जिस में मुख्य अतिथि दरभंगा के डीएम श्री चंद्रशेखर सिंह एवं श्री मुरारी मोहन झा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा दरभंगा रहेंगे, साथ मे दहेज मुक्त मिथिला के अंत राष्टीय संयोजक श्री प्रवीण नारायण चौधरी, ज़िला संयोजक मनोज शर्मा, ज़िला अध्यक्ष किशोर झा, प्रखंड अध्यक्ष कृष्कान्त झा,ज़िला प्रवकता शिवम झा एवं महिला विंग की अध्यक्ष रूबी दीपक भाग लेंगे, इस बार मुख्य धावक के रूप में कौशल किशोर के साथ 50/75 धावक दौर में भाग लेंगे, 
इस बार सहयोगी के रूप में दरभंगा के बहुत सारे संस्थानों ने भी भाग लिये है

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स