बिहार बोर्ड के बच्चों के लिए UJOT APP का शुभारंभ

Benipur News

Benipur News

बिहार बोर्ड के बच्चों को पढ़ने के लिए उजोत ई लर्निंग एप्प का हुआ शुभारंभ

उजोत एप्प के फाउंडर रजनीश प्रियदर्शी ने दिया जानकारी । बिहार बोर्ड मैट्रिक की तैयारी उजोत की जिम्मेदारी

Ujot E-learning App बिहार बोर्ड के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए इस प्लेटफार्म को लॉन्च किया जा रहा है । जिसका एक मात्र उदेश्य है की कम खर्च में मध्ययमवर्गीय परिवार के बच्चों तक मॉडर्न शिक्षा पहुंच सके उजोत एक मैथिलि शब्द है जिसका मतलब प्रकाश है यह एक लर्निंग एप्प हैं जो मैट्रिक के परीक्षार्थीयों के जीवन में प्रकाश डालने का काम करेगा महीना के 100 रुपया से भी कम मात्र 999 रुपया के सलाना शुल्क में एक साल का कोर्स पूरा किया जाएगा जिसमे पटना के एक्सपर्ट अलग-अलग विषयों के शिक्षकों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन लाइव क्लास, रिकार्डेड वीडियो कोर्स, पीडीफ मटेरियल, फ्री टेस्ट सीरीज एवं 24/7 मार्गदर्शन करने का काम करेंगे जिसमें विषयों का पढ़ाई कराया जाएगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक सत्र 2023-24 के छात्रों का पढ़ाई 5 मार्च से शुरू हो चूका है, छात्र-छात्रा मोबाइल के प्ले स्टोर पे इस एप्प को डाउनलोड कर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं उन्होंने कहा लगभग 17 लाख छात्र प्रत्येक साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं एक मात्र उद्देश्य हैं की छात्र-छात्राओं को नये शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जाए उजोत एप्प 11वीं और 12वीं के साथ-साथ आगे के पढ़ाई में भी मदद करेगा ।

इस बारे में बताते हुए रजनीश जी ने कहा की हम पढ़ाई को सरल ही नहीं रुचिकर भी बनाते हैं अब बिहार बोर्ड मैट्रिक की तैयारी उजोत की जिम्मेदारी है यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जो छात्रों को सरल भाषा में छात्रों को शिक्षा प्रदान करने का काम करेगा 9631128861 इस नंबर से छात्र-छात्रा संपर्क कर इस एप्लीकेशन के बाड़े में विशेष जानकारी ले सकते हैं उजोत छात्रों का भविष्य होने जा रहा हैं उजोत छात्रों के जीवन में प्रकाश डालने का काम करेगा आज छात्र-छात्रा जैसे तैसे पढ़ाई कर मैट्रिक तो पास कर लेते हैं लेकिन उनके पास स्किल की कमी रहती हैं यह एप्प छात्रों के स्किल बढ़ाने का भी काम करेगा ताकि छात्र पढ़ लिख कर नौकरी के योग्य हो सके ।

डाउनलोडUJOT APP 

#BiharBoard #Matric #BiharBoardExam #MatricExam #ElearningApp #Mathematics #Science #SocialScience #Hindi #Sanskrit #Maithili #EducationApp

 

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स