दरभंगा : विधायक जीवेश कुमार मिश्र के गाड़ी पर पथराव मामले में पांच दर्जन लोगों पर एफआईआर – सिंघवारा

Benipur News

Benipur News



रभंगा : विधायक जीवेश कुमार मिश्रा की गाड़ी पर पथराव मामले में लगभग पांच दर्जन लोगों पर एफआईआर – भरवाड़ा 
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
               एडिटिंग – एम राजा 
सिंहवाड़ा: भरवाड़ा गांव के कुछ शरारती तत्वों ने मुहर्रम की जुलूस मे विधायक की गाड़ी को रोक कर पथराव  करने का मामला आया था जिसपर प्रशासन ने शख्ती बरतते हुए उन शरारती तत्वों को चिन्हित करते हुए
25 व्यक्ति को नामजद तो वहीं 30  अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।आगे बताते चलें कि
भरवाड़ा बाजार मे बौका चौक के पास मोहर्रम की जुलूस मे शामिल कुछ  उपद्रवियों द्वारा जाले विधायक जिवेश कुमार मिश्रा की गाड़ी पर लाठीचार्ज करने के आक्रोश मे  बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया।  और विरोध में  खूब नारेबाजी भी किये ।इसी  बीच नगर विधायक संजय सरावगी,  केवटी  के पुर्व विधायक डाक्टर अशोक कुमार यादव जाले विधायक जिवेश कुमार मिश्रा पार्टी के जिला अध्यक्ष हरी सहनी सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए। तो वहीं पार्टी की बैठक भी की गई। तथा इस मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि  उपद्रवी लोग बिहार सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन  उन्हें कामयाब नही होने दिया जाएगा  वहीं  पुर्व विधायक  अशोक कुमार ने  बी जे पी कार्यकर्ताओं से माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की । इस पूरे मामले मे जाले  विधायक ने सिहंवाड़ा थाना मे आवेदन देकर कुल 25 व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है जब की 30 अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर के लिए आवेदन दिया है पुलिस को दिए गए  आवेदन मे उन्होंने कहा की उपद्रवियों ने मेरे जेब से पंद्रह सौ रूपया  एवं गले का चैन भी छीन लिया है  वहीं पेट्रोल छिड़क कर मेरी गाड़ी को जलाने का भी काम कर रहे थें। इस संदर्भ में सिंघवारा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश झा ने कहा एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स