



कुशेश्वरस्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नीचे गंदगी का आलम ये है कि मरीज ईलाज कराने के बाद गंदगी की बदबू से परेसान हो कर एक मिनट भी वहाँ रुकना पसंद नही करते ।इतना ही नही आस पास के लोग भी गंदगी से परेसान हैं, मजे की बात तो ये है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के रहने का आवास महज कुछ ही दूरी पर है ,थाना भी लगभग 100 मीटर की दुरी पर है ,सामने जीविका कार्यालय भी है इसके वावजूद प्रशाशन उदासीन है जब इस बाबत चिकित्सा प्रभारी भगवान दास से जब पूछा गया तो जबाव काफी चौकाने वाला मिला : रोगी कल्याण से मैं क्या करा सकता हूँ ये गंदगी तो अम्बार है इसकी साफ़ सफाई के लिए हमारे पास कोई व्यवस्था नही है जिससे की इसकी साफ़ सफाई करा सकूँ : डॉ0 भगवान दास
मेनेजर डुअल चार्ज में है जिस कारण हम लोगों को भी परेसानी का सामना करना पड़ता है ,दवा भी हमारे पास न के मात्रा में है , अभी चेचक नामक विमारी से छेत्र ग्रषित है उसके वावजूद भी हमारे पास इसके रोक थाम की कोई दवा उपलब्ध नही है , एमवुलेन्स भी गैरेज में है कोई पेसेंट एमरजेंसी की स्थिति में आने के वावजूद हमलोग कुछ नही कर पाएंगे
सुबह 8:15 बजे —- डॉक्टर अनुपस्थित
सुबह 8:40 बजे —-प्रभारी का हुआ आगमन
सुबह 8:50 बजे —- प्रभारी भगवान दास से हमारे संवाददाता से हुई वार्ता ।
Reported by : एम् राजा 15/01/2017 Benipurnews.com