कृष्णानंद मिश्रा के नेतृव में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर प्रखंड अन्तर्गत महिनाम गांव के मुखिया प्रत्याशी कृष्णानंद मिश्रा जी के नेतृत्व में आज महिनाम, खभना, धीरे, देवका टोल-मोहल्ला में  करोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा गया । कोविड महामारी के भयावह परिस्थिति में युवा समाजसेवी मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्र एवं उनकी टीम लगातार अपने क्षेत्र के सभी गांव में जन जागरूकता का काम कर रहे हैं साथ उन्होंने महिनाम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपने पंचायत के कोविड संक्रमितों के लिए कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है.

ज्ञातव्य हो कि बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्थानीय मिथिला स्टूडेंड यूनियन की टीम लगातार मायकिंग के माध्यम से जन जागरूकता का काम कर रही है मैथिली भाषा में गांव-गांव मोहल्ले-मोहल्ले जाकर जन जागरूकता रथ लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रही है साथ-साथ क्षेत्र के युवा जरूरतमंदों को लगातार मदद कर रहें हैं.

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स