



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार द्वारा गांव में संविदा पर डॉक्टरों की नियुक्ति करने का निर्णय हुआ. यह नियुक्ति राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों से नवीन एमबीबीएस अभ्यर्थियों के लिए होगी इन अभ्यर्थियों के लिए ₹65000 मानदेय की राशि स्वीकृति की गई है.
राज्य में कोरोना वायरस पर संकट के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के मकसद से राज्य सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट की मुहर लग गई है अब शीघ्र ही इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी यह डॉक्टर नियुक्ति होने के बाद गांव के मरीजों को अपनी सेवा देंगे विदित हो कि राज्य सरकार इन दिनों बड़े पैमाने पर डॉक्टरों की नियुक्ति पहले से ही कर रही है इसी बीच संविदा के 2580 फ्लोटिंग पदों की मंजुरी दी गयी है.