



दिनांक 8 मार्च 18 को आज दिनांक 8 मार्च 18 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेनीपुर जीविका परिवार के द्वारा पंचायत भवन मकरमपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का शुभारंभ भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मीना, अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,जीविका बी .पी .एम. धर्मेन्द्र कुमार झा ,जीविका दरभंगा से आये श्री राजेश गुप्ता,प्रकाश जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा देवी के द्वारा डीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम में जीविककर्मी श्रीमती अमृता रंजन, स्वेतांक कुमार,कामदेव कामत,राम कुमार पंडित एवं विष्णुदेव पासवान एवं विभिन्न ग्रामसंगठनों के पदधारी दीदी एवं कैडर उपस्थित थे।समारोह में चंदू झा,गुलशन खातून,बेबी,अंशु,कंचन देवी,ऋचा ,गुंजन आदि ने अपना अनुभव साझा की एवं जारूकता गीत गायी।खुले शौचमुक्त ग्रामसंगठनों, रंगोली प्रतियोगिता,म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, जागरूकता गीत में सम्मिलित दिदियों को पुरस्कृत किया गया।सर पर बेनीपुर जीविका परिवार के द्वारा पंचायत भवन मकरमपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मीना, अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,जीविका बी .पी .एम. धर्मेन्द्र कुमार झा ,जीविका दरभंगा से आये श्री राजेश गुप्ता,प्रकाश जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा देवी के द्वारा डीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम में जीविककर्मी श्रीमती अमृता रंजन, स्वेतांक कुमार,कामदेव कामत,राम कुमार पंडित एवं विष्णुदेव पासवान एवं विभिन्न ग्रामसंगठनों के पदधारी दीदी एवं कैडर उपस्थित थे।समारोह में चंदू झा,गुलशन खातून,बेबी,अंशु,कंचन देवी,ऋचा ,गुंजन आदि ने अपना अनुभव साझा की एवं जारूकता गीत गायी।खुले शौचमुक्त ग्रामसंगठनों, रंगोली प्रतियोगिता,म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, जागरूकता गीत में सम्मिलित दिदियों को पुरस्कृत किया गया।