



+2 उच्च विद्यालय महिनाम पोहद्दी की लचर व्यवस्था से आक्रोशित छात्रों ने स्थानीय संगठन “सवेरा संघ” के सहायता से पोस्टर छपवाकर सभी छात्रों एवं अभिवावकों को संगठित किया ! जिसमे संघ एवं छात्रो द्वारा निम्न मांगों को लिखित में घोषित करने का अनुरोध किया गया !
1. पठन-पाठन सही ढंग से हो |
2. साईकिल, पोशाक एवं छात्रवृति की राशी ससमय आवंटित हो |
3. अनावश्यक शुल्क लेना बंद हो |
4. विद्यालय भवनों का आवश्यक मरम्मत हो |
5. छात्र-छात्राओं के उपस्थिति बढाने पर ध्यान दिया जाय |
उपरोक्त मांगों को विद्यालय प्रधान श्री विनय कुमार लिखित में घोषित करने से कतरा रहे थे | इस पर आक्रोशित छात्रो ने महिनाम-पोहद्दी के मुख्य सड़क पर वाहनों के आवाजाही को दो घंटे तक ठप कर दिया तथा आगजनी किया |
विद्यालय के छात्रो के इस उग्र प्रदर्शन से विचलित होकर श्री विनय कुमार जी ने मांग-पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए कहा की सभी मांगे विद्यालय हित में है और मैं इसे पूरा करने का सभी संभव कोशिश करूँगा एवं 16-12-2017 तक सभी विद्यार्थियों को लंबित साईकिल एवं पोषक राशि को आवंटित करने की घोषणा भी किये !
ज्ञातव्य हो की कुछ महीने पहले रितेश रंजन ने विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर BEO. तथा DEO. को कई बार प्रतिवेदन दिया था परन्तु उन अधिकारीयों ने मामले की कोई संज्ञान नही लिया तब रितेश ने लोक शिकायत में शिकायत दर्ज करवाई और आला-अधिकारिओं की टीम ने विद्यालय का अचूक निरक्षण किया जिसमे कई टीचर अनुपस्थित पाए गये थे । विद्यालय में लगभग 1200 से ज्यादा विद्यार्थी नामांकित है तथा 16 कंप्यूटर डिवाइस है लेकिन कमरों की जर्जर स्थिति तथा कंप्यूटर शिक्षक न होने के कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है |
मौके पर ग्रामीण, आभिवाबक समेत संघ के सदस्य केशव झा, राजेश मिश्र एवं संघ निर्देशक रितेश रंजन इत्यादि घटनास्थल पर मौजूद थे |