



सतर्कता गई दुर्घटना घटी ! 12/10/2016 बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी गांव में मुहर्रम में हथियार के खुनी खेल से पूरा गाँव मातम में है । ज्ञातव्य हो की पोहद्दी गाँव के एक युवक रणधीर शर्मा के आँख में धारदार चाक़ू लगभग 6 इंच घुस गया । स्थति सामान्य नहीं होने के वजह से बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल से DMCH रेफर कर दिया गया । वहाँ भी भर्ती नहीं लिया गया । और PMCH रेफर कर दिया गया । फ़िलहाल पटना में युवक का इलाज चल रहा है । युवक के शरीर से अत्यधिक रक्त बह जाने से स्थिति नाजुक है । डॉ के अनुसार अधिक समय तक चाक़ू अंदर रहने के कारण इन्फेक्शन होने की सम्भवना है । वर्तमान में समुचित इलाज चल रहा है । परिजन हतासे में हैं ।