



बेनीपुर 08/09/2016 : बालविकास परियोजना बेनीपुर सीडीपीओ ममता रानी के नेतृत्व में राष्ट्रिय पोषण दिवस पर जागरूकता रैली निकली गई | जिसमें बेनीपुर क्षेत्र के आँगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया | रैली के दौरान कुपोषण को दूर भगाना है, बच्चों को स्वस्थ बनाना है, बच्चे देश के भविष्य हैं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी है | आदि नारे लगाये गए | रैली में बहूत सारी सेविका, सहायिका और आँगनवाड़ी पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया | सीडीपीओ ममता रानी ने बताया की रैली का उद्देश्य क्षेत्र के लोगो को जागरूक करना है | एवं कहीं पर अनियमितता पाए जाने पर सेविका सहायिका पर त्वरित कारवाई की जाएगी |