प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का सफल आयोजन ।

Benipur News

Benipur News




बेनीपुर सागर नवदिया : दिनांक -11-07-2016 ,नवादा ,बेनीपुर ,दरभंगा जयनारायण झा विनीत उच्च विद्यालय नवादा ,बेनीपुर ,दरभंगा पर दिनांक -11-07-2016 को MSU बेनीपुर के द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे एक अभियान के तहत सेमिनार और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया सेमिनार को शिक्षक तथा बुद्धिजीवीयों ने सम्बोधित किया ।  Msu के बिहार प्रभारी अभिनाश भारद्वाज

ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मूल उदेश्य छात्रों मे पढाई के प्रति रुचि जगाना और छात्रों का आत्मविकास करने के लिय प्रेरित करना हैं खासकर ग्रामीण क्षेत्र मे इस अभियान के तहत एक अलख जगाने और परिवर्तन लाने पर बल दिया । आयोजन को सम्बोधित करते हुये प्रभारी प्रधानाचार्य नागेंद्र झा ने कहा कि मैं शिक्षण जीवन के अंतिम पड़ाव पर हू लेकिन MSU ने जो आयोजन कर दिखाया हैं यह पहली वार हुआ हैं

और उन्होने विद्यालय परिवार कि ओर से msu को साधुवाद दिया तदुपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह मे प्रथम ,द्वितीय ओर तृतीय पुरस्कार सफल प्रतिभागी को शील्ड के रूप मे शिक्षक,शिक्षिका ओर msu प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दिया शिक्षक लाल बाबू जी भी सफल प्रतिभागी को नगद पुरस्कार दिए कार्यक्रम का संचालन सागर नवदीया ने किया इसमे विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिका ,MSU प्रतिनिधि सहित सैकड़ो छात्र -छात्राओं ने भाग लिया


Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स