बेनीपुर MSU ने किया 15 NOV LNMU चलो का आह्वान

Benipur News

Benipur News

आज दिनांक 10/11/17 शुक्रवार को बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर-उदय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बेनीपुर उपाध्यक्ष देव चौधरी ने की । इसमें संगठन के विस्तार तथा संदेश के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया । जिसमें राजू कुमार झा (कोचिंग शिक्षक) को रामपुर-उदय के अध्यक्ष बनाया गया। एमएसयू कार्यकर्ताओं ने 15 नवंबर को प्रस्तावित एलएनएमयू चलो कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी पुरी ताकत झोंक दी है। सभा को देव चौधरी, रूपेश मिश्रा, राकेश कुमार ने संबोधित किया। इस मौके पर विकास कुमार, श्रवण मुखिया, गोविंद झा, रौशन झा, मनीष झा आदि छात्र मौजूद थे ।
देव चौधरी (MSU बेनीपुर उपाध्यक्ष)

         9709249579

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स