



पोहद्दी पंचायत के पुस्तकालय पर ग्रामीण जागरूक महिलाओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण महिला सशक्तिकरण को लेकर सामाजिक संगठन “जानकी महिला संघ-पोहद्दी” के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ | बैठक की संयोजिका अनीता देवी ने कहा की संघ का मूल उदेश्य है – ग्रामीण महिला सशक्तिकरण, महिला उपयोगी लाभकारी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता, प्रतिमाह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, महिलाओं को रोजगार का अवसर मिले इसके लिए कौशल विकास का ट्रेनिंग, कॉपरेटिव के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहयोग, मिथिला पेंटिंग हस्तकला, लोककला एवं लोकगीत से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन करना. एवं विभिन्न सामाजिक जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन |
बैठक में सुनीता देवी, फूल देवी, चांदनी देवी, सोनी देवी, पिंकी देवी, संतोषी देवी, ममता देवी, शिव गंगा देवी, विजय लक्ष्मी देवी, साधना चौधरी, इन्द्रपरी देवी, माला देवी, गुड़िया कुमारी, कविता कुमारी, हंस मणि देवी सहित कई जागरूक महिलाएं उपस्थित हुई ।